
आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में बुधवार दोपहर महाराष्ट्र के पुलगांव से पुलिस दल पांढुर्णा पहुंचा। जहां बस स्टैंड पर अपनी दुकान संचालित करने वाले गुटखा व्यापारी के नाम गिरफ्तारी वारंट लेकर पांढुर्ना थाने पहुंचे। पांढुर्ना पुलिस की मदद से शंकर किराना स्टोर्स के मालिक को महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ पुलगांव ले गई।
महाराष्ट्र पुलिस द्वारा बताया कि जितेंद्र बंशीलाल गलानी उम्र 32 वर्ष निवासी पुलगांव सिंधी कॉलोनी में रहने वाले इस युवक को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गुटखे की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया था। इसमें इस युवक ने कबूल किया कि यह माल पांढुर्णा के शंकर किराना से यह माल से लिया है, जिसके चलते महाराष्ट्र पुलिस पांढुर्णा पहुंची और मुख्य व्यापारी को गिरफ्तार करके साथ ले गई। सूत्र कहते हैं कि महाराष्ट्र में करीबन एक करोड़ से ऊपर की गुटके की खेत पकड़ी गई है।
पुलिस ने पुलगांव में पकड़े हुए आरोपी के खिलाफ धारा-328, 272, 273, 188, 34 के तहत मामला कायम किया। इस कार्रवाई में एसपी नरूल हसन, पीआई दरासिंग राजपूत, इनके मार्गदर्शन में पीएसआई चौहान, पंकज टाकोने, संजय पटले, उमंग मसराम की मुख्य भूमिका रही।