
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छिंदवाड़ा में दो कारों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। बताया गया कि एक कार गड्ढे से बचने की कोशिश में सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार हादसा छिंदवाड़ा-सिवनी हाईवे पर समसवाड़ा के पास हुआ। बताया गया कि छिंदा परासिया निवासी शिवकुमार पिता लोचन भास्कर अपने परिवार के साथ अपनी कार से बनारस जा रहे थे, तभी सामने से आ रही अन्य कार के चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शिवकुमार बुरी तरह से घायल हो गया। बाद में उनकी मौत हो गई। जबकि कार में सवार शिवकुमार की पत्नी सीमा भास्कर, उनका भतीजा प्रभात भास्कर, भाई राजकुमार भास्कर, भाभी उर्मिला भास्कर और बेटी प्रतीक्षा और बेटा प्रज्ञा घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक दूसरी कार में सवार अन्य यात्रियों को भी मामूली चोट आई है। हादसे का कारण सड़क के गड्ढों को बताया जा रहा है। दरअसल सड़क पर गड्ढे अधिक होने के कारण सिवनी की ओर से छिंदवाड़ा आ रहे कार सवार ने कार को विपरीत दिशा में डाल दिया, जिसके कारण यह हादसा हो गया।