Bank manager-bank friend feared to flee to Nepal

सेंट्रल बैंक
– फोटो : Central Bank

विस्तार

अलीगढ़ के नौरंगाबाद इलाके की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हुई जालसाजी के मामले में फरार बैंक प्रबंधक व बैंक मित्र का अभी कोई सुराग नहीं लगा, मगर पुलिस को उन दोनों के अब नेपाल भागने का अंदेशा है। इसे लेकर पुलिस उस दिशा में भी काम में जुट गई है।

बता दें कि सुरेंद्र नगर के बैंक मित्र सौरभ गुप्ता व बैंक मैनेजर वैशाली बिहार के अमरजीत सिंह ग्राहकों का रुपया लेकर लापता हुए हैं। इस मामले में कई करोड़ रुपये की ठगी हुई है। इसकी बैंक और पुलिस स्तर से अलग-अलग जांच की जा रही है। पुलिस की टीमें सौरभ और अमरजीत की तलाश में लगातार जुटी हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने अपने परिवार से भी संपर्क नहीं किया है।

अमरजीत के गांव पहुंची पुलिस की टीम उसके गांव वालों और परिवारीजनों से सुराग तलाशने में जुटी है। ऐसे में उनके नेपाल भागने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस की टीम ने अब इस दिशा में भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें