संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहाँपुर
Updated Thu, 18 May 2023 05:21 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिक्षक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के ददरौल ब्लॉक के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में यौन शोषण की शिकार छात्राओं की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हो गई है। बुधवार को पुलिस ने तीन छात्राओं के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए। छात्राओं कंप्यूटर टीचर की दरिंदगी बयां की।
विद्यालय में कंप्यूटर टीचर कई दिनों से छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। छात्राओं ने इसकी जानकारी वहां तैनात अन्य शिक्षकों को दी, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया। टीचर के बार-बार अश्लील हरकतें करने पर छात्राओं ने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद 13 मई को आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया।
कंप्यूटर टीचर की पिटाई कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गांव के एक ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कंप्यूटर टीचर मोहम्मद अली, इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल कुमार और सहायक शिक्षिका शाजिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। कंप्यूटर टीचर को पुलिस ने जेल भेज दिया।