UP Nikay Chunav 2023 Angry over defeat BJP candidate said partymen defeated us why did we give ticket

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुझे अपनों ने ही हरा दिया। टिकट दिया क्यों, जब हराना ही था। भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वार्ड 53 से बीजेपी प्रत्याशी के नाम से ये पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई, जिसमें चुनाव हारने के बाद एक तरफ प्रत्याशी का दर्द झलका। दूसरी तरफ, भितरघात करने का भी जिक्र है। वहीं, ललितपुर की पाली नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं की गद्दारी से चुनाव हारने की बात कही है।

भाजपा ने वार्ड 53 की सामान्य सीट होने पर इस बार दो बार के पार्षद लखन कुशवाहा का टिकट काटकर विशाल दीक्षित को प्रत्याशी बनाया था। टिकट कटने के बाद लखन ने पार्टी से बगावत करके निर्दलीय ही नामांकन कर दिया। 13 मई को जब चुनाव परिणाम आया तो विशाल 130 वोटों से लखन कुशवाहा से हार गए। 

हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई है। इसमें लिखा है कि मुझे अपनों ने ही हरा दिया। टिकट दिया क्यों, जब हराना ही था। वहीं, विशाल का कहना है कि उनके नाम से सोशल मीडिया पर 11 आईडी बनी हुई हैं। उन्होंने ये पोस्ट नहीं लिखी, बल्कि उनके किसी समर्थक ने ये पोस्ट डाली है। हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि वार्ड के पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूर्व वार्ड अध्यक्ष चुनाव जीतने वाले निर्दलीय प्रत्याशी के प्रस्तावक बन गए। 

इसके अलावा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक चुने गए वरिष्ठ नेता ने भी निर्दलीय प्रत्याशी को सपोर्ट किया। वार्ड का संगठन उनके विरोध में था, इसके बावजूद वह 1300 से ज्यादा वोट पाने में कामयाब रहे। भितरघात करने वालों की पूरी रिपोर्ट उन्होंने महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा को दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें