Govinda's wife Sunita took the bag to Mahakal's sanctum sanctorum, Notice issued to Pandit-sanctum inspector

गर्भगृह में पूजा के दौरान बैग के साथ सुनीता आहूजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार को प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बैग लेकर गर्भगृह में भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मंदिर जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो गए। घटना के बाद मंदिर प्रशासक ने पुजारी और गर्भगृह निरीक्षक को नोटिस जारी कर सुरक्षाकर्मियों को हटाया है। 

बता दें कि महाकाल मंदिर में अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने दर्शन किए थे। दर्शन के दौरान वे अपना पर्स लेकर गर्भगृह में चली गई थीं। इस दौरान ना तो गर्भगृह निरीक्षक ने उन्हें रोका और ना ही सुरक्षाकर्मियों ने। सुनीता आहूजा का फोटो वायरल होने के बाद इस बात को लेकर हंगामा मच गया। अभिनेता की पत्नी को दर्शन कराने वाले पंडित रमण त्रिवेदी, गर्भगृह निरीक्षक शुभम को कारण बताओ नोटिस और दो सुरक्षाकर्मी को हटाने के निर्देश मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने दिए हैं।

गर्भगृह में बैग, झोला, शस्त्र, लाठी आदि प्रतिबंधित 

महाकाल मंदिर की पूजन परंपरा में गर्भगृह में प्रवेश के लिए विशेष नियम हैं। कोई भी व्यक्ति बैग, झोला, शस्त्र, लाठी आदि प्रतिबंधित वस्तुएं लेकर प्रवेश नहीं कर सकता है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *