
शहडोल में सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश शहडोल में सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर हालत में घायल है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। ये तीनों एक स्कूटी पर सवार होकर मंदिर से लौट रहे थे तभी कोयले से भरे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।
जानकारी के मुताबिक हादसा शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड़ के पास बुधवार शाम को हुआ है। बताया गया कि धनपुरी के वार्ड नंबर 17 में एक परिवार के घर मंगलवार को शादी समारोह था, दोनों युवतियां शादी समारोह में शामिल होने आई हुई थीं। युवक मेहमानों को घुमाने व मंदिर दर्शन कराने जा रहा था। ये तीनों अमलाई थाना क्षेत्र के ओपियम स्थित भौतरणी मंदिर गए थे, मंदिर दर्शन कर स्कूटी (एमपी 18 एसए 3542) पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही अमलाई थानां क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड़ के समीप पहुंचे तभी सामने से कोयले से भरा तेज रफ्तार ट्रक ( सीजी 15 एसी 5343) ने इनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार दोनों युवतियों की मौके पर मौत हो गई। स्कूटी चालक युवक को गभीर चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए शहड़ोल जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों एवं घायल की पहचान की जा रही है।