class="post-template-default single single-post postid-2840 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP Politics Leader of Opposition Govind Singh says Ganga of corruption flows from Shyamlahil

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उमरिया जिले पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने फॉर्मेसी काउंसिल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के द्वारा किये गए मनमानी ढंग से सदस्यों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया है। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान बीजेपी को जमकर कोसा।

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार हो गई है। तीन सदस्य अपने चहेतों को रख लिए और खुद अध्यक्ष बन गए। वहीं, फर्जी ढंग से मेडिकल स्टोर के लाइसेंस बांटकर करोड़ों रुपयों का घोटाला किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेकर टिकट की मांग करने वाले नेताओं से वन-टू-वन चर्चा की। वहीं, उमरिया नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष ने करीब दो करोड़ 26 लाख के विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा विधायक शिवनारायण सिंह भी उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *