class="post-template-default single single-post postid-2876 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Big action by NIA in case of foreign currency transaction, a youth of Bhind is being interrogated

एनआईए की टीम ने एक युवक को पकड़ा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भिंड जिले में एनआईए की टीम ने खरगोन पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए एंडोरी थाना क्षेत्र के चक शेरपुर गांव से जितेंद्र सिंह नामक युवक को पकड़ा है। एनआईए की टीम युवक से एंडोरी थाने में पूछताछ कर रही है। जितेंद्र के बैंक खातों की जांच की जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैंक खातों में विदेशी मुद्रा का बड़ा लेनदेन होने की सूचना पर एनआईए की टीम पूछताछ करने पहुंची है। एनआईए की टीम पता लगा रही है कि जितेंद्र के बैंक खातों में इतना पैसा कहां से और क्यों आया।

जितेंद्र के पिता से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनका भतीजा विदेश में रहकर नौकरी करता है और वह जितेंद्र के खाते में खर्चे के लिए रुपये भेजता रहता है। फिलहाल एनआईए की तीन सदस्यीय टीम जांच में जुटी है। खातों में कितना और कैसा लेनदेन हुआ है इसका खुलासा तो NIA जांच के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल एनआईए ने मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है। जितेंद्र के परिजन भी थाना परिसर में मौजूद हैं। उन्हें फिलहाल युवक से पूछताछ करने की बात बताई गई है। युवक जितेंद्र सिंह ट्रेक्टर एजेंसी में काम करता है, जबकि उसके पिता नरेंन्द्र सिंह प्राइवेट बस चालक हैं। वहीं एनआईए की इस कार्रवाई पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी आया है। गृह मंत्री ने भिंड से एक युवक की गिरफ्तारी की बात कही है। साथ ही सेंधवा में सिकलीगर में भी एक युवक की गिरफ्तारी होने की बात कही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें