
करैरा में बकरे की जान लेने की मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम आंडर में एक बकरे को जहर खिलाकर मारने का मामला सामने आया है। बकरा मालिक ने इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है। बकरा मालिक प्रदीप रावत अपने मृत बकरे को लेकर करैरा थाने पहुंचा और बताया कि मेरा बकरा मंगलवार शाम को पानी पीने के लिए पड़ोसी अर्जुन रावत के घर के बाहर बनी पानी की हौदी की ओर गया था। इसी दौरान अर्जुन ने बकरे को कुछ जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे बकरा अर्जुन की हौदी के पास बेहोश हो कर गिर पड़ा। जब कुछ देर बाद मैं बकरे को तलाशते हुए अर्जुन के घर पहुंचा तो मेरा बकरा बेहोशी की हालत में पड़ा था। जब बकरे को उठाने की कोशिश की तो वह खड़ा नहीं हो पा रहा था। थोड़ी देर बाद बकरे ने दम तोड़ दिया।
जब बकरा मालिक प्रदीप ने अर्जुन से बकरे को कुछ खिलाने के बारे में पूछा तो वह भड़क गया और कहने लगा कि तेरा बकरा, मेरी हौदी पर पानी पीने क्यों आता है, उसने तस्सल में रखा खाद खा लिया होगा। बकरा मालिक प्रदीप का कहना है कि पड़ोसी अर्जुन ने उसके बकरे को जहर खिला कर मारा है। उसने करैरा थाने में शिकायत दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।