class="post-template-default single single-post postid-2880 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


A young man fell on the tracks while walking in his sleep in katni junction the GRP jawan saved his life

JRP जवान ने बचाई यात्री की जान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कटनी स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री नींद से अचानक उठकर चलने लगा और देखते ही देखते लड़खड़ाते हुए तेजी से आ रही ट्रेन के सामने गिर पड़ा। इसी दौरान एक जीआरपी जवान ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत पटरियों पर छलांग लगाई और युवक को ट्रेन के सामने से हटाकर दूसरे हिस्से में ले गया।

घटना का वीडियो चार दिन पुराना है, जो कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो का बताया जा रहा है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी के मुताबिक घटना करीब साढ़े पांच बजे की है। जब कोलापुरा से होकर घनवाद जाने वाली ट्रेन क्रमांक 11045 प्लेटफॉर्म दो पर लगाने वाली थी, तभी स्टेशन में आराम कर रहा युवक अचानक ट्रेन के हॉर्न से उठकर चलने लगता हैं, लेकिन गहरी नींद में होने के कारण युवक लड़खड़ाते हुए ट्रेन के सामने जाकर गिर गया। तभी ड्यूटी में तैनात जीआरपी कर्मी शैलेंद्र सिंह ने बिना डरे पटरी पर कूदकर यात्री को बचाया। लोको पायलट ने भी ट्रेन को समय रहते रोक दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *