
फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
झांसी में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने सपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अमनदीप यादव के खिलाफ जान से मार डालने एवं जाति सूचक गालियां देने के आरोप में प्रेमनगर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को हंसारी मेन रोड स्थित कैंप कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख राजकांतेश एवं राजेश पाल के साथ बैठे थे।
रात करीब 9:15 मिनट पर सदस्य अमनदीप यादव अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचे और पहुंचकर गाली गालौज करने लगे। यह लोग जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग निकले। अध्यक्ष पवन गौतम ने इसकी सूचना प्रेमनगर पुलिस को दी। प्रेमनगर पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर अमनदीप के खिलाफ 504, 506 समेत एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
इंस्पेक्टर आनंद सिंह के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है। उधर, सदस्य अमनदीप ने इस पूरे मामले को राजनीतिक दुर्र्भावना से युक्त बताया है। उनका कहना है कि वह कभी उनके घर नहीं गए।