
File photo
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
मध्य प्रदेश में राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 21 मई से होगी। मप्र लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के लिए हर संभाग में पर्यवेक्षक बनाए है। प्रदेशभर मेें 21 मई को 52 जिलों मेें अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 10 से 12 और दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजेे तक रहेगा।आयोग के अनुसार परीक्षा में 442 पदों के लिए तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे।
हर संभाग में बनाए गए पर्यवेक्षक परीक्षा पर निगरानी रखेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा की गड़बड़ी व अन्य व्यवस्था से जुड़ी शिकायत पर्यवेक्षकों से कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए एक कंट्रोल रुम भी बनाया गया है। परीक्षार्थी को परीक्षा केद्रों पर परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले पहुंचना होगा और जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इलेक्ट्रानिक डिवाइस या मोबाइल फोन परीक्षार्थी नहीं ले जा सकेेंगे। सख्त चैैकिंग के कारण उन्हें केेंद्रों पर जल्दी बुलाया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
राज्य सेवा परीक्षा के अलावा राज्य वन परीक्षा भी 21 मई को होगी। यह परीक्षा 15 पदों केे लिए होगी। इस परीक्षा के लिए भी तीन लाख से ज्यादा आवेदन आए है।पिछले साल इस परीक्षा के लिए भी तीन लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। आयोग ने इंदौर संभाग के लिए मधु खरे को पर्यवेक्षक बनाया है, जबकि उज्जैैन में शेखर वर्मा को इसकी जिम्मेदारी दी है।