class="post-template-default single single-post postid-2903 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Bhopal News: MLA Arif Masood demanded FIR against Haj Committee for charging more amount from Hajis

विधायक आरिफ मसूद आवेदन देते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भोपाल में हाजियों से अधिक राशि वसूलने को लेकर हज कमेटी के जिम्मेदारों पर एफआईआर करने की मांग की गई है। इस संबंध में विधायक आरिफ मसूद ने कोहेफिजा थाने में मंगलवार को आवेदन दिया। विधायक आरिफ मसूद ने आवेदन में हज यात्रियों से अधिक राशि लेने के लिए सेन्ट्रल हज कमेटी के एपी अब्दुल्ला कुट्टी एवं प्रदेश हज कमेटी के रफत वारसी सहित जिम्मेदारों पर आरोप लगाए है। कोहेफिजा पुलिस ने आवेदन के बिन्दुओं की जांच कर एफआईआर करने का आश्वासन दिया है।

 

विधायक आरिफ मसूद ने बताया कि हाजियों से तीन किश्तों में राशि ली गई। इसमें भोपाल, मुंबई सभी जगह के यात्रियों से पहली बार में 80 हजार, दूसरी बार में 1.70 लाख और तीसरी बार में 1.72 हजार रुपए की राशि जमा करा ली। इसके बाद अलग-अलग जगह की किराया सूची जारी की। जिसमें भोपाल से यात्रा करने वालों से मुंबई की तुलना में 67 हजार रुपए अधिक किराया बताया गया। जबकि दो साल पहले हज के समय यह अंतर सिर्फ 8 हजार रुपए था। वहीं, हाजियों को किराए में इतना बड़ा अंतर होने के बावजूद विकल्प नहीं दिया गया। मसूद ने हज कमेटी पर बिना टेंडर के एक एयरलाइंस कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें