
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले में चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर रिश्ते के दामाद ने सास से दुष्कर्म किया। आपत्तिजनक फोटो भी खींच ली। साथ रहने के लिए धमकाया, न मानने पर फोटो वायरल कर दी। सास ने थाने में सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस घटना की विवेचना कर रही है। घटना कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की रहने वाली महिला ने कोर्ट में दिए लिखित बयान में बताया कि उसके रिश्ते के दामाद ने एक साल पहले उसके घर आकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया था।
इसके बाद बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी आपत्तिजनक फोटो भी खींच लीं। बदनामी के डर से सास ने दामाद की करतूत किसी से नहीं बताई। कुछ माह पहले दामाद ने फोन किया और उसे बुलाया। उसकी बात न मानने पर उसने फोटो वायरल कर दी।