class="post-template-default single single-post postid-2897 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Road Accident in varanasi Father son and daughter died  marriage is at home on  21 May

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के डोमरी निवासी अविनाश प्रसाद (65) उनके पुत्र रतनदीप (24) और पुत्री ज्योति (28) की बुधवार अलसुबह सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तीनों बीएचयू अस्पताल से एक ही बाइक से अपने घर जा रहे थे। रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर गांव स्थित बंधन लॉन के सामने बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया।

मौके पर अविनाश प्रसाद और पुत्री ज्योति की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल रतनदीप ने फोन कर परिजनों को हादसे की सूचना दी। इधर, मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल रतनदीप को रामनगर अस्पताल पहुंचाया। जबतक परिजन घटनास्थल और अस्पताल पहुंचते इससे पहले रतनदीप की भी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया।

शादी वाले घर में पसरा मातम

प्लास्टिक दाना कारोबारी अविनाश प्रसाद की बड़ी पुत्री प्रीति सोनी की शादी 21 मई को तय है। अविनाश को किडनी की बीमार है। बीती रात उनका डायलिसिस होना था। इसी कारण अविनाश अपने पुत्र और पुत्री के साथ बीएचयू अस्पताल आए थे।

ये भी पढ़ें: पुलिस पर पथराव और किसानों पर लाठीचार्ज का क्या है कारण, क्यों बिगड़े हालात, जानिए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *