class="post-template-default single single-post postid-2916 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Breathing broke before celebration father brother and sister died in Road accident in varanasi

डोमरी गांव में अब मातम और आंसुओं का सैलाब
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

काल के क्रूर मजाक से वाराणसी के डोमरी गांव में अब मातम और आंसुओं का सैलाब है। रामनगर में बुधवार अलसुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने डोमरी निवासी एक परिवार की सारी खुशियां छीन लीं। जिस घर में कुछ दिन बाद शहनाई बजनी थी, वहां पर मातम छा गया है। एक झटके में तीन जिंदगियां खत्म हो गईं। शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब होने वाली दुल्हन के पिता, भाई और बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक से बीएचयू अस्पताल से डोमरी स्थित घर जा रहे थे। 

रामनगर नगर के कोदोपुर स्थित बंधन लॉन के समीप एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार तीनों की मौत हो गई। सड़क हादसे में पिता-पुत्र और पुत्री की मौत से परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। एक साथ तीन मौत के बाद उपजी चीत्कार और चीखपुकार थमने का नाम नहीं ले रही। होने वाली दुल्हन और उसकी मां की हालत बेसुधों जैसी है। 

ये भी पढ़ें: पत्नी से माफी मांगूगा, आप रोइएगा नहीं पापा…बोलकर फंदे से झूल गया सामाजिक कार्यकर्ता का छोटा भाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *