
पुलिस की गिरफ्त में चोरनी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 42 सीसी टीवी कैमरे खंगाले गए, सर्विलांस और फिर संदेह के आधार पर कैंट पुलिस असली महिला चोर के पास पहुंच गई। महिला ने बुर्का पहनकर गोलघर के एक शोरूम से निकली युवती के साथ सफर करते समय ई-रिक्शा में गहने चोरी कर लिए थे। कुछ गहने उसने नेपाल ले जाकर बेच दिया था। आरोपी के पास से बचे हुए करीब ढाई लाख रुपये के गहने और 4500 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पकड़ी गई महिला पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर जेल जा चुकी है।
पकड़ी गई महिला की पहचान पिपराइच के जंगल धूसड़ निवासी श्वेता तिवारी पत्नी अमित त्रिपाठी के रूप में हुई है। श्वेता का मायका सिद्धार्थनगर में है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़ी गई चोरनी के बारे में जानकारी दी।
बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी नाजिया पुत्री हसमत अली 17 अप्रैल 2023 को गोलघर स्थित एक शोरूम में जेवर चेक कराने गई थी। वहां से हालमार्क कराने के लिए घंटाघर के लिए निकली। उसके पास करीब 2.75 लाख रुपये कीमत के जेवर थे। दुकान से ही उसके पीछे बुर्का पहने श्वेता पड़ गई थी। ई-रिक्शा में वह भी इस्माइलपुर जाने की बात कहते हुए नजिया के साथ बैठ गई। रास्ते में शातिराना तरीके से बैग से जेवर गायब कर दिया।
इसे भी पढ़ें: पंडित हरिशंकर तिवारी के शव यात्रा में जुटी भयंकर भीड़, हर आंख हुई नम, देखें तस्वीरें