class="post-template-default single single-post postid-2825 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Shahdol News Two innocent girls died due to drowning in well in Shahdol

दो मासूम बच्चियों की कुएं में डूबने से मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरखोई में एक ह्रदय विदारक घटना में दो मासूम बच्चियों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम उमरखोई निवासी आनंद राव लोनी की दो बेटियां राजनंदिनी (4) और निर्जला डेढ़ साल खेलते समय घर में स्थित कुएं में गिर गईं, जिससे दोनों बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

बता दें कि घटना के समय पिता गांव मे ही तेंदु पत्ता तोड़ने गए थे, जबकि मा अंदर रसोई में खाना बना रही थी। इस बीच दोनों बच्चियां खेलते-खेलते कुएं में गिर गईं। घटना की जानकारी लगने के बाद दोनों का शव कुएं से बाहर निकाला गया।

वहीं, इस ह्रदय विदारक घटना के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उन्हें एक बार तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि घर में दिन भर अपने नन्हे कदमों से चहल-कदमी करने वाली उनकी दोनों बेटियां अब इस दुनिया मे नहीं हैं। वहीं, गांव में भी इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। मासूम बच्चियों का शव देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *