MP NEWS: CM Shivraj will watch The Kerala Story with the entire cabinet today

सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखेंगे। मुख्यमंत्री अशोका लेक व्यू ओपन थिएटर में फिल्म के लेखक और अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने जाएंगे।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो जेहादी लव को हथियार बनाते है और लव के नाम पर जेहाद करते है। उनके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पहले से ही कानून बनाया है। लेकिन द केरला स्टोरी जो जेहाद पर ही आधारित है। इसको देखने के बाद कई अलग विषय, एंगल और वस्तु सामने आएंगे। और ध्यान भी आकर्षित होगा। इसलिए आज मध्य प्रदेश की पूरी कैबिनेट द केरला स्टोरी फिल्म देखने जाएगी। 

बता दें प्रदेश सरकार ने फिल्म द केरल स्टोरी को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया। इसका एलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह फिल्म शिक्षित और जागरुक करती है, बच्चों और अभिभावकों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी लव जिहाद पर केंद्रित है।

सीएम ने कहा था कि दे केरल स्टोरी आतंकवाद, मतांतरण और लव जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह फिल्म बताती है। आतंकवादी के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है, यह फिल्म हमें जागरुक करती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें