
500 एकड़ में फैले जंगल में लगी भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह जिले के सगौनी वन परिक्षेत्र की बनवार बीट में परस्वाहा की टेक पर करीब 500 एकड़ के जंगल में सोमवार शाम आग लग गई। आग से सैकड़ों पेड़, पौधे जलकर खाक हो गए। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की मदद से जलती हुई आग को रोकने के लिए पानी की बौछार की गई।
MP News: दमोह में 500 एकड़ के जंगल में लगी भीषण आग, सैकड़ों पेड़-पौधे हुए खाक, कई घंटों बाद पाया गया काबू https://t.co/aVsBRdYCMm pic.twitter.com/xTWdBppvW2
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) May 16, 2023
सगौनी रेंजर अखलेश चौरसिया, बनवार चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा सहित वन विभाग एवं पुलिसकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे, लेकिन आग देर रात तक भड़की रही। रेंजर चौरसिया ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसी लगी है, हालांकि देर रात काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अभी भी कई जगह से धुआं उठ रहा है, जिससे चिंगारी भड़कने की आशंका बनी हुई है।