class="post-template-default single single-post postid-2751 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Fierce fire broke out in 500 acres of forest in Damoh, hundreds of trees and plants burnt

500 एकड़ में फैले जंगल में लगी भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दमोह जिले के सगौनी वन परिक्षेत्र की बनवार बीट में परस्वाहा की टेक पर करीब 500 एकड़ के जंगल में सोमवार शाम आग लग गई। आग से सैकड़ों पेड़, पौधे जलकर खाक हो गए। आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की मदद से जलती हुई आग को रोकने के लिए पानी की बौछार की गई।

सगौनी रेंजर अखलेश चौरसिया, बनवार चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा सहित वन विभाग एवं पुलिसकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे रहे, लेकिन आग देर रात तक भड़की रही। रेंजर चौरसिया ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसी लगी है, हालांकि देर रात काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अभी भी कई जगह से धुआं उठ रहा है, जिससे चिंगारी भड़कने की आशंका बनी हुई है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें