
NIA की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खंडवा में सिमी के सदस्य रहे रकीब कुरैशी के मोघट थाना क्षेत्र स्थित घर पर कोलकाता एनआईए की टीम ने दबिश दी थी। टीम ने खंडवा पुलिस का सपोर्ट लेकर लगभग दो घंटे तक रकीब के कमरे में सर्चिंग की, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने उसके परिवार के लोगों से भी पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार, कोलकाता एनआईए के दो अधिकारी सुबह करीब दस बजे कोतवाली और मोघट पुलिस की टीम के साथ खानशाहवाली कालोनी में रकीब कुरैशी के घर पहुंचे। परिवार से रकीब के कमरे की जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम चौकस नजर आई। पुलिस ने चारों तरफ से रकीब के घर को घेर रखा था। इसके साथ ही छत से भी नजर रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि रकीब का कमरा पहली मंजिल पर है। इसके बाद अधिकारियों ने उसके कमरे में पहुंचकर सर्चिंग की, करीब दो घंटे तक कमरे को छाना।
रकीब को जनवरी में किया गया था गिरफ्तार…
कार्रवाई पूर्ण होने के बाद अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। हालांकि, इससे पूर्व जांच एजेंसी ने जनवरी में रकीब को खंडवा से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे कोलकाता ले गए थे। उसके आईएसआईएस से संबंध की आशंका भी जताई गई थी। पूछताछ में यह पता चला था कि वह इंटरनेट मीडिया के जरिए मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल में अपना नेटवर्क फैला रहा था। उसके पास मिले सामान में यह बात भी सामने आई थी कि वो किसी बड़ी हस्ती के काफिले पर हमले की साजिश रच रहे थे। इन सभी मामलों की जांच के लिए जांच एजेसी लगातार इससे जुड़े ठिकानों पर दबिश दे रही है।
मोघट थाना क्षेत्र में टीम ने की कार्रवाई…
इस मामले पर खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि NIA की एक टीम कोलकाता से आई है। उन्होंने पुलिस से सहयोग मांगा था। दरअसल, जनवरी में एक गिरफ़्तारी हुई थी। उसी से जुड़े एक सर्च ऑपरेशन के लिए टीम यहां आई हुई है। यह कार्रवाई NIA की ही है। हमसे उन्होंने केवल लोकल सपोर्ट मांगा था। खंडवा एसपी ने कहा कि ज्यादा जानकारी के लिए वे अधिकृत नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि NIA की टीम ने खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र में कार्रवाई की है।