class="post-template-default single single-post postid-2835 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Kalu Rackwar Murder People of Rackwar community took out rally says Police also involved in murder

रैकवार समाज के लोगों ने निकाली रैली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के राधारमण मंदिर के पास करीब एक सप्ताह पहले हुए मछली ठेकेदार कलू रैकवार की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में पुलिसकर्मियों के शामिल होने के आरोप भी लग रहे हैं।

मंगलवार को रैकवार समाज के लोगों के साथ ही हिंदू संगठन के सदस्यों ने अस्पताल चौराहे पर प्रदर्शन किया और हत्या में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए रैकवार समाज के हजारों लोग सड़क पर उतर आए। समाज के हजारों महिला-पुरुष अस्पताल चौराहे पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

रैकवार समाज के लोगों की मांग है कि जिन लोगों ने उनके समाज के मुखिया कलू रैकवार की हत्या की है। उन सभी आरोपियों के अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएं। इसके अलावा जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, उन्हें अलग-अलग जेलों में रखा जाए। समाज के संरक्षक की दिनदहाड़े निर्मम हत्या से पूरे समाज में रोष व्यापत है। इसे अपराध में प्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी अपराधियों में अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाए। इस अपराध में पकड़े गए समस्त अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। प्रशासन ने उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया।

हिंदू युवा वाहनी के विक्रांत गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कलू रैकवार की हत्या षड्यंत्र के तहत की गई है। इसमें केवल आठ आरोपी शामिल नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इसलिए वह एसपी से मांग करते हैं कि इन पुलिसकर्मियों की जांच कराकर इन पर भी कार्रवाई की जाए। नित्य प्यासी ने कहा, जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो व्यक्ति मदद की उम्मीद किससे लगाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *