class="post-template-default single single-post postid-2822 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Jalaun News:पराली में लगी आग रेलवे ट्रैक पर पहुंची, रोकी अंत्योदय एक्सप्रेस – Stubble Fire Reaches Railway Track, Stops Antyodaya Express – Jalaun News







































Stubble fire reaches railway track, stops Antyodaya Express





संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। झांसी कानपुर रेलमार्ग से उरई भुआ सेक्शन के बड़ागांव रेलवे क्रासिंग के पास खेत की पराली में आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि आग रेलवे ट्रैक के पास पहुंचने लगी। इस पर इस रूट से गुजरने वाले छपरा से मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस को उरई रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त रोका गया। बाद में आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के इंतजाम के लिए दमकल को बुलाया और बड़ागांव के प्रधान प्रतिनिधि से घटना की जानकारी ली।

मंगलवार की शाम बड़ागांव के पास खेतों में किसी ने पराली में आग लगा दी। पराली की आग वहां से गुजरे रेलवे क्रासिंग नंबर 178 तक पहुंचने लगी। गेटमैन ने इसकी सूचना उरई रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस एससी अग्रवाल को दी। एससी अग्रवाल ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को अवगत कराया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर ने आग बुझाने के इंतजाम के लिए दमकल को बुलाया। इसके चलते मंगलवार की शाम 7.18 बजे उरई पहुंची छपरा से मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस को अतिरिक्त रोका गया। करीब 20 मिनट रुकने के बाद ट्रेन को बजे सतर्कता आदेश देकर रवाना किया गया। वहीं अहमदाबाद से बनारस जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस को एट स्टेशन पर दस मिनट रोककर चलाया गया।









© 2022-23 Amar Ujala Limited








;





;




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *