
इंदौर से रवाना हुई भारत गौरव ट्रेन।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
पश्चिम रेलवे मंडल की पहली भारत गौरव ट्रेन मंगलवार को इंदौर से रवाना हुई। इस ट्रेन को रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। भारतीय रेलवे नेे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम देखे अपना देश कार्यक्रम तैयार किया है। इसमे विशेष ट्रेन से देश के पर्यटन स्थलों की सैर कराई जा रही है।
गंगासागर, पुरी, वाराणसी, अयोध्या व अन्य शहरों की सैर कराने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन इंदौर से मंगलवार दोपहर रवाना हुई। इंदौर से सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेेश मेंदोला, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन 25 मई तक इंदौर लौटेगी।
इस ट्रेन में यात्रियों के लिए तीन वातानुकूलित और आठ शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन में सवार 755 यात्री दस दिनों में पुरी, गंगासागर, कलकत्ता, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेंगे। यात्रा के दौरान चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन कराया जाएगा।। इसके अलावा बसों से भी पर्यटन स्थलों तक की सैर पैकेज में शामिल की गई है।
यात्रा शुल्क मेें यात्रियों का चार लाख का दुर्घटना बीमा भी शामिल है। पुरी-गंगासागर ट्रेन के अलावा इंदौर से दूसरी भारत गौरव ट्रेन रामेश्वरम अौर तिरुपति के लिए चलाई जाएगी। पुरी यात्रा से लौटने के बाद इसी ट्रेन के नए रैक से रामेश्वरम-तिरुपति यात्रा 29 मई से कराई जाएगी।