900 tonnes of tracks for metro route, laying work will start

मेट्रो ट्रेक पर पटरिया बिछाने का काम होगा शुरू
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

इंदौर मेें मेट्रो रुट का काम अब गति पकड़नेे लगा है। पहली खेंप में आई पटरियां डिपो में बिछा दी गई। अब प्रायरिटी काॅरिडोर केे लिए 900 टन पटरियां इंदौर आ गई है। उसे छह किलोमीटर लंबे हिस्से में बिछाने का काम शुरू होगा। पटरी बिछाने के लिए 70 प्रशिक्षित लोगों की टीम भी आई है।

पहले आ चुकी है पांच सौ टन पटरियां

छत्तीसगढ़ से मार्च में पांच सौ टन पटरियां इंदौर आई थी। जिसे डिपो में बिछाया गया है,क्योकि अगले माह आने वाली ट्रेन की बोगियों को डिपो की पटरियों पर रखा जाएगा। अब जो 90 टन पटरी आई है। उसे सुपर काॅरिडोर वाले हिस्से में बिछाने की तैयारी हो चुकी है। इस हिस्से में वेल्डिंग का काम हो रहा है। उस ट्रेक पर ही पटरियां जोड़ी जाएगी। इन पटरियों को गांधी नगर से लेकर विजय नगर तक के 5.9 किलोमीटर के हिस्से में बिछाया जाएगा।

सितंबर माह तक सरकार इस हिस्से में ट्रायल रन करना चाहती है। इस काम में देरी न हो, इसके लिए सभी निर्माण एजेसियों को समय पर काम पूरा करने की हिदायत दी गई है। इस वजह से अब मेट्रो का काम रात को भी चल रहा है। फिलहाल एयरपोर्ट रोड से गांधी नगर, लवकुश चौराहा, सुखलिया ग्राम, विजय नगर, खजराना तक मेट्रो रुट का काम चल रहा है। रिंग रोड तक का काम तो इस साल तक पूरा हो जाएगा, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी अफसरों को मध्य हिस्से में आएगी। मेेट्रो पलासिया से एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड रहेगी।

यह है मेट्रो का रुट

इंदौर में पहले चरण में मेट्रो का रुट 31 किलोमीटर लंबा है। मेट्रो रुट इंदौर एयरपोर्ट से शुरू होकर सुपर कॉरिडोर, एमआर-10, रोबोट चौराहा, खजराना होते हुए पलासिया, गांधी हॉल, बड़ा गणपति, एयरपोर्ट तक रहेगा। मेट्रो की यह रिंग बनने में पांच साल से ज्यादा का समय लग सकता है। इंदौर में लाइट मेट्रो का संचालन होगा। इसमें चार सौ यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे। अगले माह जो बोरियां आएगी। उसे शहर के अलग-अलग हिस्सों मेें रखा जाएगा, ताकि शहरवासी उन्हें देख सके।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *