class="post-template-default single single-post postid-2776 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


High speed dumper hit the bike in Hardoi, three were crushed to death, cousins were returning from marriage

रोते बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरदोई जिले के बिलग्राम तहसील क्षेत्र में सोमवार की देर रात तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचल डाला। हादसे में दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों मृतक चचेरे भाई हैं और एक ही बाइक पर सवार थे।

बताया जा रहा है कि तीनों एक बरात में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे। वहीं,  डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। एक परिवार के तीन चचेरे भाइयों की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार, माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव खुर्दा मदार नगर निवासी ज्ञानेंद्र (20) पुत्र राम खेलावन, लाला (28) पुत्र विनोद और पिंटू (32) पुत्र प्रकाश तीनों चचेरे भाई थे। तीनों एक बाइक से सवार होकर कल्याणपुर में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें