Gwalior News Former minister told himself minor for ticket claim says neither tired nor lost yet

पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का आज जन्मदिन है। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने एलान किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने जन्मदिन के मौके पर खुद को नाबालिग भी बताया है।

बीजेपी के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि मैं थका हूं न हारा हूं और न ही रिटायर्ड हूं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है और मैंने तय कर लिया है कि मैं ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ लूंगा। इसके साथ ही जन्मदिन के मौके पर वह यह कहते नजर आये कि मैं अभी नाबालिग हूं। पूर्व अनूप मिश्रा के निवास पर उनके समर्थक उन्हें बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन बीजेपी की तरफ से कोई बड़ा नेता उनके जन्मदिन पर उनके निवास पर नहीं पहुंचा है।

बता दें, पिछले दो साल से पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा पार्टी से नाराज चल रहे हैं। यही कारण है कि पार्टी के कार्यक्रम में न तो हिस्सा लेते हैं और न ही किसी कार्यक्रम में दिखाई देते हैं। लेकिन अब जैसे ही विधानसभा चुनाव नजदीक है तो उसके बाद अनुप मिश्रा अब फिर से सक्रिय हो गए हैं। अनूप मिश्रा ने साफ तौर पर यह कह दिया है कि उनकी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां हैं और वह ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। अभी हाल में ही अनुप मिश्रा सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात करके आए हैं और उन्होंने साफ तौर पर यह कह दिया है कि वह अब की बार चुनाव लड़ेंगे।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री अनुप मिश्रा सक्रिय नजर आ रहे हैं। लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वजह से विधानसभा चुनाव से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, उस विधानसभा से कई ऐसे बीजेपी के चेहरे हैं जो मैदान में आ चुके हैं। अनुप मिश्रा को लेकर अभी हाल में ही नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी बयान दिया था कि अनुप मिश्रा मेरे अच्छे मित्र हैं। लेकिन पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया है। साथ ही उन्होंने ऑफर दिया कि अनूप मिश्रा कांग्रेस में आ जाएं हम उन्हें कहीं से भी चुनाव लड़वा देंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें