class="post-template-default single single-post postid-2788 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Seeing the wife with her lover the husband got angry beat the lover and wife

पति ने पत्नी को पीटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ग्वालियर में पति पत्नी और प्रेमी के बीच हुई मारपीट का मामला चर्चा में बना हुआ है। शहर के फूलबाग चौराहे पर पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान प्रेमी की पत्नी भी साथ में थी। उसके बाद पति और उसके परिजनों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का पहले से झगड़ा है और यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इसको लेकर पुलिस ने ही पति-पत्नी को थाने बुलाया था, लेकिन जब पति ने पत्नी के साथ उसके प्रेमी को देखा तो वह भड़क गया और उसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।

शहर के बहोडापुर थाना इलाके में रहने वाले माहौर परिवार के युवक ने किराये पर घर लिया था। आपसी विवाद के चलते शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और मामला कोर्ट में गया। इसी को लेकर मंगलवार को पुलिस ने बयानों के लिए पति पत्नी को थाने में बुलाया था, लेकिन पत्नी अपने प्रेमी को साथ लेकर थाने पहुंच गई और उसके बाद प्रेमी की पत्नी भी वहां आ गई। थाने में बयानों के बाद जब यह सभी लोग थाने से बाहर निकले तो इनमें विवाद शुरू हो गया।

बताया जा रहा है कि पत्नी और अपने प्रेमी और प्रेमी की पत्नी के साथ शहर के फूलबाग चौराहे पर पहुंची , जहां पति और उसके परिजन उसके पास पहुंच गए। पहले बातों ही बातों में विवाद हुआ  और उसके बाद जमकर हाथापाई हुई। पति और पत्नी में खूब लात घूसे चले तो, वहीं आशिक को भी जमकर कूटा गया। मारपीट का वीडियो राहगीर ने बनाया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें