
खंडवा के ओंकारेश्वर में तेज बारिश हुई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को एक बार फिर मौसम बदल गया। कई इलाकों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। दमोह, ग्वालियर और खंडवा जिले में कई जगह पानी गिरा है। मंगलवार को भी नौ जिलों में बारिश-आंधी की संभावना है। प्रदेश में सबसे गर्म टीकमगढ़ रहा। यहां दिन का पारा 44.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दमोह की रात सबसे गर्म रही। यहां सीजन में पहली बार रात का पारा 30 डिग्री तक पहुंचा है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान देखें तो ग्वालियर संभाग के जिलों में एवं मुरैना, भिंड, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। जो बता रहा है कि अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है। तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है।
दमोह में झमाझम
मध्यप्रदेश के दमोह में एक बार फिर मौसम बिगड़ गया। सुबह से तेज धूप बनी हुई थी। दोपहर होते-होते बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं। अचानक हुई बारिश से लोग बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। बता दें कि दमोह में सोमवार दोपहर तीन बजे से बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया। साथ ही तापमान में भी गिरावट हो गई। जबकि इसके पहले आसमान से आग बरस रही थी और लोग धूप में झुलस रहे थे। इस बात का अंदाजा नहीं था कि थोड़ी देर बाद मौसम परिवर्तित हो जाएगा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिणी हरियाणा के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है और एक पश्चिमी विक्षोभ सोमवार शाम को उत्तर भारत में पहुंचा है। इसका असर मध्यप्रदेश के मौसम पर भी पड़ रहा है। 20 मई तक ग्वालियर व चंबल व रीवा संभाग के जिलो में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल भी बने रह सकते हैं, जिससे रात का तापमान फिर उछाल भर सकता है।