class="post-template-default single single-post postid-2653 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP News: When the minor girlfriend did not get married, she was shot dead, then committed suicide

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्य प्रदेश के मुरैना में नाबालिग प्रेमिका से शादी नहीं हो सकी तो प्रेमी ने कट्टे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। थोड़ी दूर जाकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामला मुरैना की तहसील जोरा का है। 

        

पुलिस के मुताबिक सोनिया, उम्र-16 वर्ष और विजय प्रजापति नाम के युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिता की मौत के बाद से ही सोनिया मंगलसूत्र बनाने के काम में मां का हाथ बंटाती थी। सोनिया और विजय शादी करना चाहते थे। पिछले दिनों विजय को एक लड़की से शादी का प्रस्ताव मिला था। इस पर विजय ने सोनिया के अलावा किसी और से शादी करने से साफ इनकार कर दिया था। तब विजय की मां सोनिया की मां के पास विवाह प्रस्ताव लेकर गई थी। हालांकि, सोनिया की मां इस शादी के लिए राजी नहीं हुई। 

इसके बाद विजय ने हनुमान चौराहे के पास सोनिया को मिलने के लिए बुलाया। दोनों के बीच वहां कुछ बहस हो गई। विजय ने जेब से कट्टा निकाला और सोनिया को गोली मार दी। कुछ दूर जाकर उसने खुद भी अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *