class="post-template-default single single-post postid-2726 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP News: Kamal Nath's attack on Shivraj, said - he is also the foundation stone minister along with the Chief

पूर्व सीएम कमलनाथ (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव है। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। सोमवार को पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाा ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के साथ शिलान्यास मंत्री भी है। जहां जाओ, शिलान्यास करो। वे जेब में नारियल लेकर घूमते हैं। वह झूठ और घोषणा की मशीन बने हुए हैं। परंतु जनता बेहद समझदार है और सब समझ रही है।   

भोपाल के पीसीसी मुख्यालय में कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि मध्य प्रदेश में कट्टरवादी संगठनों की घुसपैठ हुई है, तो यह पुलिस प्रशासन का दायित्व होना चाहिए कि मध्य प्रदेश को ऐसी न शक्तियों से मुक्त करें। उन्होंने द केरला स्टोरी पर कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी और इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन आम मतदाता अब बहुत समझदार हो चुका है। वह समझ रहा है कि धार्मिक मुद्दों को राजनीतिक मंच पर भाजपा लेकर आ रही है और अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं दे रही।

 

कमलनाथ ने कहा कि हम किसी संगठन को टारगेट नहीं करेंगे।  सुप्रीम कोर्ट ने यह बात एक बार नहीं अनेकों बार कहीं है कि जो व्यक्ति या संगठन समाज में नफरत, वैमनस्यता और बांटने की बातें करें उन पर बैन लगना चाहिए और कार्यवाही होनी चाहिए, काम किसी व्यक्ति अथवा संस्था को टारगेट करने का कार्य नहीं करेंगे। 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें