class="post-template-default single single-post postid-2675 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए युवक ने खाई नशीली गोली

हालत बिगड़ीकानपुर से उरई मिलने आया था

प्रेमिका की दूसरी जगह शादी होने को लेकर काटा हंगामा

संवाद न्यूज एजेंसी।

उरई। प्रेमिका से मिलने आए सरफिरे आशिक ने नशीली गोली खा ली। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रेमिका के पति को उम्र कैद की सजा होने के बाद घर वाले उसकी दूसरी शादी कर रहे थे। जिसकी सूचना पर पहुंचे आशिक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया।

कानपुर के किदवई नगर निवासी दीपक वर्मा (28) का प्रेम प्रेसंग उरई राजेंद्र नगर निवासी एक युवती से चल रहा था। युवती की पहले ही शादी हो चुकी है। किसी मामले में लड़़के को उम्र कैद हो गई। इसके बाद दीपक की नजदीकियां युवती से और बढ़ गईं थीं। युवती के घर वालो ने बीती 11 तारीख उसकी शादी करवा दी। जब इसकी सूचना प्रेमी को लगी तो वह युवती के घर उसको लेने के लिए पहुंच गया। घर वालों ने इसका विरोध किया। जब घर वाले नहीं माने तो प्रेमी ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उसके बाद नशीली गोली खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई, जहां उसका उपचार चल रहा है।

अनियंत्रित बाइक गिरी,दो घायल

उरई। अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक चालक को टक्कर दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने जिलास्पताल में भर्ती कराया। एर निवासी संतोषी(45) अपने पुत्र राहुल (18) के साथ घर जा रही थी। तभी दूसरी तरफ से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में कट मार दिया। बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। महिला पुत्र गंभीर रूप से घयाल हो गए। राहगीरो ने दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। (संवाद)

मारपीट को लेकर की शिकायत रिपोर्ट दर्ज

उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के बधौरा निवासी कासिम ने कोतवाली पुलिस को बताया कि शैलेंद्र ने उसकी बहन के साथ गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जब उसने विरोध किया तो उसका मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। (संवाद)

मारपीट का मामला दर्ज कराया

उरई। रामपुरा थाना क्षेत्र के मढि़या ग्राम निवासी जितेंद्र ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि गांव मड़ैया निवासी शेर सिंह तीन अन्य व चार नफर लोगों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। उसको जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली।(संवाद)

चोरी की रिपोर्ट दर्ज की

उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के नया रामनगर मुहल्ला निवासी हिमांशु प्रताप सिंह पुलिस से बताया कि उसकी मोटरसाइकिल की डिग्गी ताल के पास खड़ी थी। वही उसका मोबाइल रखा हुआ था।जिसकी चोरी हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *