
इंदौर से नासिक के लिए शुरू होगी नई उड़ान।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर से महाराष्ट्र का एक और शहर जुड़ने जा रहा है। इंदौर से नासिक के लिए एक जून से नई उड़ान शुरू होगी। काफी लोग कारोबार, पर्यटन और जाॅब के सिलसिले में नासिक आते-जाते है,इसलिए कंपनी को उम्मीद है कि इस उड़ान का अच्छा प्रतिसाद मिलेगा।
इंदौर से नासिक तक की दूरी सड़क से छह से सात घंटे में तय हो जाती है, इसलिए पहले कभी पहल नासिक से हवाई संपर्क इंदौर का नहीं हुआ लेकिन अब यह शहर भी इंदौर से जुड़ गया है। एक घंटे में इंदौर से नासिक तक का सफर तय होगा। उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद महाराष्ट्र से भी काफी पर्यटक इंदौर आने लगे है। इस कारण नासिक से इंदौर के लिए भी इस उड़ान के लिए यात्री मिल सकेंगे। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के एमपी चैप्टर के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार इंडिगो कंपनी ने इंदौर से शिर्डी के लिए भी उड़ान पिछले माह शुरू की है। शिर्डी मंदिर में दर्शन के बाद बाद कई यात्री ज्योर्तिलिंग दर्शन के लिए नासिक भी जाते है। वहां से इंदौर के लिए उड़ान का विकल्प उनके लिए भी आसान रहेगा।
उड़ान का समय सही नहीं
इंडिगो कंपनी एक जून से इंदौर-नासिक की उड़ान शुरू करेगी, लेकिन उसकी उड़ान का समय सही नहीं है। उड़ान का समय ऐसा होना चाहिए कि यात्री सुबह जाकर शाम को लौट सके, लेकिन इंदौर से नासिक के लिए दोपहर 1.15 बजे उड़ान रवाना होगी और 2.45 बजे नासिक में लैंड होगी,जबकि नासिक से इंदौर के लिए 12.50 बजे विमान उड़ेगा, जो दोपहर 1 बजे इंदौर में उतरेगा।