
सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
इंदौर के तेजाजी क्षेत्र में एक निर्दयी पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह सामने नहीं आई है। तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार पिता ने अपने सात साल के बेटे प्रतिक का गला घोट दिया और फरार हो गया।
आसपाास के लोग बच्चे को अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस पिता की तलाश कर रही है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारे पिता को पुलिस खोज रही है। पुलिस को आरोपी के आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है और आए दिन परिवार के लोगों से विवाद करता था। सुबह भी उसने विवाद किया और गुस्से में आकर बेटे का गला घोट दिया।