
अधिवक्ता बृज मोहन राही पर हमले के विरोध में कोतवाली सदर पहुंचे अधिवक्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ता ब्रजमोहन राही पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में अधिवक्ता ब्रजमोहन राही बाल बाल बचे हैं। न्यायालय परिसर में हुई इस घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
अधिवक्ता बृजमोहन राही का आरोप है कि एक नामजद व्यक्ति एवं दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आज दोपहर 3:30 बजे जनपद न्यायालय परिसर में जानलेवा हमला किया। इस मामले में शिकायत करने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट कोतवाली में पंजीकृत की गई है। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर हुए हमले से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में अधिवक्ता ने मुकदमा दर्ज कराया है।