
गाय का बछड़ा सांकेतिक फोटो
विस्तार
एमपी अजब है और गजब भी। मध्यप्रदेश के भिंड शहर में अजब-गजब मामला सामने आया है। एक महीने के बछड़े के साथ दो युवकों ने अप्राकृतिक कृत्य किया है। बछड़ा मालिक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 34 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
घटना आठ मई की है। नौ मई को गाय के मालिक ने गोहद पुलिस से संपर्क किया। मंशाराम बॉथम और हलके बरेठा के खिलाफ एक बछड़े के साथ कथित बलात्कार का अपराध दर्ज कराया। दोनों आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए मामला दर्ज किया गया है। बीते मार्च महीने में रीवा के हनुमना थाना अंतर्गत ग्राम मलैगंवा में रहने वाले राम बहादुर केवट की दो साल के बछिया से गांव के ही प्रभुनाथ केवट ने दुष्कर्म किया था। पुलिस ने धारा 377 और 11 पशु क्रूरता निवारणा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।