ललितपुर। सीआईएससीई के दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम रविवार को जारी हुए। 10वीं में सेंट डॉमनिक सेविया स्कूल की सिमी जैन ने 97.30 फीसदी अंक और बारहवीं में श्रेया जैन 97.20 फीसदी अंकर पाकर जिले में अव्वल रहीं। वहीं मॉडर्न पब्लिक स्कूल के अभिनव चर्तुवेदी ने 10वीं में 93.60 फीसदी अंक और 12वीं में जय झा ने 92.20 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में टॉप किया। विद्यार्थियों की सफलता पर परिजनों और विद्यालय प्रशासन ने मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

जिले में सीआईएससीई बोर्ड की कक्षाएं सेंट डॉमनिक सेवियो व मार्डन पब्लिक स्कूल में संचालित की जाती हैं। रविवार को बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया। परीक्षा में एसडीएस स्कूल के 10वीं कक्षा के 226 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 221 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। विद्यालय की छात्रा सिमी जैन ने 600 में से 584 अंक के साथ 97.30 अंक पाकर जिले में टॉप किया। विद्यालय के सृजन नामदेव 96.83 फीसदी के साथ दूसरे स्थान, कनिष्का श्रीवास्तव 600 में से 580 अंक के साथ 96.66 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

इंटरमीडिएट में सेंट डॉमनिक सेवियो के 175 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 169 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। विद्यालय की छात्रा श्रेया जैन 500 में से 486 अंक पाकर 97.20 फीसदी के साथ जनपद में टॉप किया। विद्यालय की अपूर्वा अहिरवार 500 में से 475 अंक पाकर 95 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं प्रियल राठौर ने 500 में से 472 पाकर 94.4 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

माॅडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं में 56 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 54 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें अभिनव चतुर्वेदी ने 93.60 फीसदी अंक के साथ विद्यालय में टॉप किया। दूसरे स्थान पर 93 फीसदी अंक पाकर राम पस्तोर द्वितीय और 91.20 फीसदी अंक के साथ अरुण यादव विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे। 12वीं में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के 70 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 66 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इसमें जय झा ने 92.2 फीसदी अंक पाकर स्कूल टॉप किया। दूसरे स्थान पर 88 फीसदी अंक के साथ वंशिका राठौर रहीं। तीसरे स्थान पर काजल 82.6 फीसदी अंक के साथ रही। छात्रों की सफलता पर उनके परिजनों और विद्यालय प्रशासन ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाई और बधाई दी।

31 छात्र-छात्राओं ने पाए सौ नंबर

एसडीएस में दसवीं के 21 छात्र-छात्राओं ने कंप्यूटर में 100 अंक पाए। गणित में तीन छात्रों ने 100 अंक हासिल किए। वहीं इंटरमीडिएट में एसडीएस के तीन छात्रों ने कंप्यूटर, एक छात्र ने गणित और तीन छात्रों ने भौतिक विज्ञान में सौ अंक हासिल किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *