
नसरीन उर्फ नेहा और राहुल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली में मोहब्बत के लिए एक युवती ने अपना महजब बदल लिया। हिंदू धर्म अपनाकर उसने प्रेमी से प्रेम विवाह कर लिया, लेकिन अब दोनों को जान का खतरा सता रहा है। युवती ने अपने परिवार वालों से जान का खतरा जताया है।
भमोरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक राहुल के प्यार में युवती नसरीन धर्म बदलकर नेहा बन गई। नसरीन से नेहा बनी युवती ने राहुल के साथ प्रेम विवाह कर लिया। सोमवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची नसरीन ने पति राहुल और खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें- UP News: गैंगस्टर कल्लू डॉन की पत्नी इमराना बनीं अध्यक्ष; लोग बोले- ये ‘स्मैकगंज’ है साहब, यहां सब बिकता है
सिहौलिया दिगोई निवासी नसरीन ने बताया कि उसने मुस्लिम धर्म में जन्म लिया, लेकिन उसकी हिंदू धर्म में आस्था रही है। वह हिंदू देवी देवताओं के प्रति श्रद्धा रखती है और उनकी शरण में जाना चाहती है। इसलिए उसने धर्म बदलने का निर्णय लिया।