class="post-template-default single single-post postid-2566 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Rajgarh MLA-MP reached to watch special show of The Kerala Story, Mahila Morcha Mandal took out rally

द केरला स्टोरी देखने पहुंचे विधायक, सांसद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लव जिहाद पर आधारित ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म राजगढ़ जिले के अलग-अलग सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है, जिसे देखने के लिए युवतियां व महिलाएं अधिक संख्या में सिनेमाघरों में नजर आ रही हैं। राजगढ़ जिले के पचोर नगर में स्थित सिनेमाघर में शनिवार शाम फ़िल्म का विशेष शो दिखाया गया, जिसे देखने के लिए राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद रोड़मल नागर, सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार व महिला मोर्चा की जिला महामंत्री नीलम सक्सेना और कांग्रेस से भाजापा में शामिल हुईं महिला नेत्री मोना सुस्तानी सामाजिक संस्था लाला चूनर गैंग की महिलाओं के साथ पहुंची। पचोर नगर में स्थित सांसद के निवास पर एकात्रित हुई भाजपा महिला मोर्चा मंडल की महिलाओं व नगर की युवतियों के द्वारा सिनेमाघर तक ढोल के माध्यम से रैली निकाली गई।

फ़िल्म देखने के बाद राजगढ़ सांसद ने अपनी वेरिफाइड फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा कि, पचोर में भाजपा महिला मोर्चा के माध्यम से बेटियों एवं बहनों के लिए ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी, मेरा हर उस बेटी के पिता से आग्रह है, अपनी बेटियों को यह प्रेरक फिल्म अवश्य दिखाएं, जागरूक रहें सतर्क रहें। लव जिहाद के षड्यंत्र से सावधान रहें। वहीं, फ़िल्म देखने के बाद हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं मोना सुस्तानी ने कहा कि, युवतियों और महिलाओं को जागरूकता के लिए इस फ़िल्म को जरूर देखना चाहिए, भाजपा कार्यकर्ता एवं महिलाओं की वजह से सिनेमाघर में जगह कम पड़ गई थी अन्य लोग रविवार को भी इस फ़िल्म को देखेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *