Celebration of victory in Karnataka was celebrated at Gandhi Bhavan, sweets were distributed after worshiping

कर्नाट।क चुनाव की जीत का जश्न मनाते कांग्रेसी
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत को जश्न कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया। गांधी भवन में हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के बाद आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। कार्यकर्ताओं ने ढोलक की ताल पर जोरदार डांस भी किया।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रिजल्ट सुबह से ही आना शुरु हो गए थे। कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ होते ही कांग्रेस नेता गांधी भवन पर एकत्र होना शुरू हो गए। उन्होंने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। नेताओं ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने को लेकर संकल्प लिया।

वर्मा ने विजयवर्गीय की तुलना शैतान से की

कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा शनिवार को एक यात्रा में शामिल हुए। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बंगाल के रेप केस मामले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की तुलना शैतान से की। उन्होंने कहा कि साधु के वेश में विजयवर्गीय एक शैतान है। उन्होंने एक सवाल के जवाब मेें कहा कि गुण-दोषों के आधार पर कांग्रेस में भाजपा से आए लोगों को एंट्री मिलेगी।

सत्तन को मिठाई खिलाने पहुंचे कांग्रेसी

भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन के निवास पर कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल और घनश्याम जोशी मिठाई लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक को लेकर सत्तन ने पहले ही कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी। उनकी बात सच हुई। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक चुनाव को लेकर सत्तन ने कहा था कि आध्र और कर्नाटक में बीजेपी घुस गई फाटक में..। उनके इस बयान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हेें मिलने के लिए भोपाल बुलाया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें