class="post-template-default single single-post postid-2601 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Hardoi: Wall under construction collapsed, retired Babu and student died

दीवार का मलबा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरदोई जिले में नगर पंचायत कुरसठ के मोहल्ला आजाद नगर में रविवार की देर शाम अचानक टिनशेड पर बंदर के कूदने से निर्माणाधीन दीवार गिर गई। टिनशेड के नीचे बैठे बाबू व छात्र की मलबे में दबकर मौत हो गई। नगर पंचायत कुरसठ के मोहल्ला आजाद नगर निवासी उद्योग निदेशालय कानपुर से सेवानिवृत बाबू दिनेश तिवारी (65) रविवार देर शाम घर के बाहर टिनशेड के नीचे चारपाई पर बैठे थे।

उसके पास में बैठकर कस्बे के ही गांधी नगर निवासी बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र करन सिंह (20) पढ़ाई कर रहे थे। बीते कई दिनों से दिनेश के घर पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। अचानक घर के बाहर खड़े नीम के पेड़ से उछलकर बंदर टिनशेड पर कूद पड़ा। इससे निर्माणाधीन दीवार बाबू व छात्र के ऊपर आ गिरी। दोनों मलबे में दब गए।

लोगों ने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। उसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल लिए जा रहे थे, पर रास्ते में दिनेश ने दम तोड़ दिया। वहीं, करन सिंह ने जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होने पर दोनों घरों में मातम पसर गया। चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *