इंदौर शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुरुवार को विदेशी पक्षी और प्राणियों को जामनगर चिड़ियाघर से लाया गया है। जामनगर और इंदौर चिड़ियाघर के बीच प्राणी आदान-प्रदान कार्यक्रम को लेकर अनुबंध हुआ है। बीते साल इंदौर चिड़ियाघर से छह शेर और पांच बाघ जामनगर भेजे गए थे। उसके बदले में विदेशी पक्षी और प्राणी यहां लाए गए हैं। चिड़ियाघर में लाए गए 12 प्रजातियों के 45 प्राणियों में ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया देशों के प्राणी शामिल हैं