class="post-template-default single single-post postid-2474 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Ujjain News: God's idol and donation box were stolen, the court sentenced Rajababu to three years

Court Room
– फोटो : Social Media

विस्तार

उज्जैन में पांच महीने पहले नयापुरा स्थित जैन मंदिर को निशाना बनाकर भगवान की प्रतिमा और दानपेटी चोरी गई थी। इस मामले में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोप सिद्ध होने पर चोर को तीन साल के लिए जेल भेज दिया है। 

जिला अभियोजन अधिकारी राजेंद्र खांडेकर ने बताया कि नयापूरा स्थित श्री श्रेयांशनाथ राजेन्द्रसूरी जैन मंदिर में 1 और 2 दिसंबर 2022 की रात चोरों ने धावा बोलकर गेट तोड़ा और तीन छोटी अष्टधातु की मूर्तियां वह दो अष्ट मंगल के साथ ही दान पेटी चुरा ली थी। मंदिर के पदाधिकारी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर टीआई गगन बादल ने पड़ताल की। भेरूनाला स्थित हरिजन बस्ती निवासी राजाबाबु सांगते को पकड़कर मुर्तियां व नकदी बरामद की थी। मामले में सुनवाई के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने फैसला सुनाया। दोष सिद्ध होने पर राजाबाबु को 3 साल कैद व एक हजार रुपये अर्थदंड सुनाया। प्रकरण में शासन का पक्ष सहायक.जिला अभियोजक संजय सुनहरे ने रखा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें