Husband killed and hid the dead body in the bed box, there was suspicion of illegal relationship

महिला का शव पलंगपेटी से पुलिस ने बरामद कर लिया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उज्जैन जिले के पालखंदा में रहने वाली एक विवाहिता को पिछले दो दिनों से उसके सास, ससुर बच्चे और पति ढूंढ रहे थे। विवाहिता के अचानक गायब होने से किसी को भी यह समझ नहीं आ रहा था कि विवाहिता आखिर कहां गायब हो गई। गुरुवार रात तक सभी परिजन थक हार चुके थे तभी गुम हुई महिला का पति शराब के नशे में घर पर पहुंचा और उसने कहा कि दीपा को इधर-उधर मत ढूंढो वह तो घर की पलंग पेटी में ही बंद है। जिसके बाद सूचना नरवर थाना पुलिस को दी गई और पुलिस ने आकर पलंग पेटी से महिला की लाश बरामद कर ली। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

नरवर थाना प्रभारी  संजय मंडलोई ने बताया कि विजय परमार पालखंदा में किराना दुकान संचालित करता है। उसके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी दीपाबाई बुधवार को घर में नहीं मिली तो विजय के माता-पिता व बच्चों ने उसकी तलाश शुरू की। विजय भी दिन भर पत्नी को तलाश करने का नाटक करता रहा। गुरुवार रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचे विजय ने अपनी मां को बताया कि दीपा की लाश पलंगपेटी में पड़ी है। परिजनों ने जब पलंगपेटी खोलकर देखी तो उसमे लाश पड़ी थी। इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी गई और उन्हीं लोगों ने नरवर पुलिस को भी सूचना दी। नरवर थाना प्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि दीपाबाई पति विजय परमार (40) निवासी पालखंदा का शव पलंगपेटी से बरामद हुआ है। उसके परिजनों ने रात दो बजे थाने पर सूचना दी थी। मृतिका के गले में रस्सी के निशान मिले हैं। शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मामला प्रथमदृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है। दीपाबाई के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अवैध संबंध की बात सामने आई

टीआई मंडलोई के अनुसार विजय परमार के गांव की किसी महिला से अवैध संबंध की बात सामने आई है। इसी के चलते विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं, क्योंकि विजय दीपाबाई से इसी बात को लेकर आए दिन विवाद किया करता था। 

शव जलाने का भी किया था प्रयास

दीपाबाई का शव पलंगपेटी में पड़ा था। इसकी जानकारी विजय को थी। पलंगपेटी के ऊपर रखा गद्दा भी आधी जली हुई हालत में मिला है। पुलिस को शंका है कि पलंगपेटी और गद्दे को जलाकर शव को भी जलाने की कोशिश हत्यारे द्वारा की गई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें