class="post-template-default single single-post postid-2483 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Old man foot slipped in Kotitirtha Kund, regular visitors saved his life, accident occurred while extracting

बुजुर्ग की जान बचाते दर्शनार्थी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

श्री महाकालेश्वर मंदिर के कोटितीर्थ कुंड में गुरुवार सुबह नियमित दर्शनार्थियों की सजगता से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक बुजुर्ग कोटि तीर्थ से जल भरने के लिए कुंड के अंदर गए थे, जहां वे लोटे में जल भरकर निकल रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। नियमित दर्शनार्थियों ने इस दौरान तत्परता दिखाते हुए उनकी जान बचाई। 

गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे के आसपास एक बुजुर्ग दर्शनार्थी महाकाल मंदिर के अंदर बने कोटितीर्थ कुंड पर जल लेने गये थे। बताया जा रहा है कि इन दिनों वहां सीढ़ियों पर काई जमने के कारण फिसलन वाली स्थिति है। जिसमें फिसलकर बुजुर्ग कुंड में गिर गये और मदद के लिए पुकारने लगे। तभी वहां से गुजर रहे नियमित दर्शनार्थी आदित्य ठाकुर व सचिन ठाकुर ने तुरंत नीचे पहुंचकर उनको बाहर निकाला। ठाकुर बंधुओं की तत्परता से महाकाल मंदिर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। अगर थोड़ी भी चूक होती तो बुजुर्ग की जान जा सकती थी। इस विषय को लेकर जब महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि इन दिनों कुंड की सफाई का काम स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है। कुंड के पास जाने पर भी सभी की रोक लगी हुई है, लेकिन श्रद्धालु गलती से कोटितीर्थ का जल भरने चले गए थे। जिन्हें नियमित दर्शनार्थियों और यहां सुरक्षा में लगे लोगों द्वारा बचाया गया है। 

नहीं लगा है कोई सूचनात्मक बोर्ड

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था रहती है कि वह कोटि तीर्थ का जल बाबा महाकाल को अर्पित करें। ज्ञात रहे कि इन दोनों कोटि तीर्थ के सौंदर्यीकरण का कार्य भी चल रहा है। लेकिन इन सबके बीच कुंड पर कहीं भी ऐसा सूचना बोर्ड नहीं लगा है, जिससे कि श्रद्धालुओं को कुंड में हो रही फिसलन की जानकारी लग सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *