
मृतका साक्षी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उरई में 12वीं की परीक्षा में केमिस्ट्री विषय में कम अंक आने से आहत छात्रा ने रविवार रात करीब 10 बजे मकान की तीसरी मंजिल पर कमरे में पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली कनपटी से सटाकर मारी गई थी।
पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। मौके पर छात्रा का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास में ही पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी थी। पुलिस घटना की जांच शुरू की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर निवासी राजेंद्र शर्मा उर्फ कल्लू भाजपा के नगर उपाध्यक्ष हैं।
झांसी रोड स्थित उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी भी है। उनकी पुत्री साक्षी शर्मा उर्फ निक्की (18) सरस्वती विद्यामंदिर में 12 वीं छात्रा थी। पिता ने बताया कि 25 अप्रैल को बोर्ड का परीक्षा परिणाम आया था। निक्की के केमिस्ट्री विषय में कम नंबर थे। इसे लेकर वह तनाव में रहती थी।