class="post-template-default single single-post postid-2500 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


UP Nikay Chunav 2023: BJP wins in Unnao city, Independents win in Gangaghat and Bangarmau

उन्नाव नगर पालिका से अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी श्वेता मिश्रा व जश्न मनाते कार्यकता और समर्थक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उन्नाव में नगर निकाय में उन्नाव नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की सीट पर जहां कमल खिला। वहीं गंगाघाट में सीट भाजपा के हाथों से निकल गई। यहां पर निर्दलीय ने परचम लहराया। इसके अलावा बांगरमऊ में भी जीत निर्दलीय प्रत्याशी के हाथ लगी। वहीं सपा, बसपा व कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। 13 पदों पर निर्दलीयों ने कब्जा किया। उन्नाव नगर पालिका परिषद में भाजपा की श्वेता मिश्रा ने सपा की नीतू पटेल को 6861 वोटों से हराया। वहीं गंगाघाट में निर्दलीय प्रत्याशी कौमुदी पांडेय ने भाजपा की रंजना गुप्ता को करारी मात देते हुए 21402 मतों से जीत हासिल की।

बांगरमऊ में निर्दलीय उम्मीदवार रहे रामजी गुप्ता ने सपा के मुफीस अहमद को 4515 वोटों से हराया। नगर पंचायतों में फतेहपुर चौरासी में भाजपा के मिथलेश कुमार, न्योतनी में ओमप्रकाश और भगवंतनगर में आशीष शुक्ला ने जीत हासिल की। रसूलाबाद में निर्दलीय गजाला अंसारी, पुरवा में रेनू गुप्ता, ऊगू में अनीता, औरास में राकेश, हैदराबाद में बृज किशोर, कुरसठ में अब्दुल रईस, मोहान में समरजीत, बीघापुर में सुशील, सफीपुर में गरिमा बाजपेयी, गंजमुरादाबाद में रूबी खातून, नवाबगंज में दिलीप लश्करी व अचलगंज में लक्ष्मी वर्मा ने चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा जमाया है। इनमें नवाबगंज में काफी कांटे का मुकाबला हुआ। यहां पर दिलीप लश्करी ने मात्र चार वोटों से जीत हासिल की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें