MP News: The echo of 'Jai Gurudev' will be heard again in Ujjain, Tapasvi Bhandara will start with Namdaan

जय गुरुदेव के शिष्य से आशीर्वाद लेते पूर्व मंत्री पारस जैन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बाबा जयगुरुदेव की 11वीं पुण्यतिथि पर उज्जैन के मक्सी रोड स्थित आश्रम में 15 से 17 मई 2023 तक तीन दिवसीय तपस्वी भंडारे का आयोजन होगा। सुबह 4:30 बजे उमाकांत महाराज नामदान के साथ भंडारे का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रभु प्राप्ति तथा आत्मकल्याण के लिए देशभर से हजारों भक्त उज्जैन आएंगे। 

शाकाहार, सदाचार तथा नशा मुक्ति के साथ अध्यात्मवाद की अलख जगाने वाले बाबा जय गुरुदेव ने आमजन मानस को सुख-शांति तथा सुखी जीवन का रास्ता दिखाया है। उनकी स्मृति में उनके अनुयायी उमाकांतजी महाराज मक्सी रोड स्थित बाबा जयगुरु देव आश्रम में 15, 16 व 17 मई को तीन दिवसीय तपस्वी भंडारे का आयोजन कर रहे हैं। 15 मई को सुबह 4:30 बजे और शाम पांच बजे उमाकांतजी महाराज सत्संग व नामदान के साथ भंडारे की शुरुआत करेंगे। उमाकांत जी महाराज देशभर से आने वाले अनुयायियों को जीवन में खुशहाली, रोजी-रोटी में बरकत तथा बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताएंगे। 16 मई को रात्रि में पूजा अर्चना के बाद भंडारा होगा। 

शाकाहारी होने का दिलाएंगे संकल्प

बाबा जय गुरुदेव महाराज के 11वें वार्षिक तपस्वी भंडारे के पहले दिन बाबा उमाकांत महाराज सत्संग में सभी को शाकाहारी बनने का संदेश देंगे। महाराज का कहना है कि आप सभी थोड़े समय के लिए गृहस्थ जीवन के जंजाल से मुक्त होकर होकर सत्संग की अमृत वर्षा में स्नान के लिए आए, यह आपका सौभाग्य है। मनुष्य शरीर को चलाने वाली शक्ति जिसे जीवात्मा कहा जाता है, उस पर भौतिक जगत का आवरण चढ़ गया है। इसी का परिणाम है कि हम प्रभु को भूल गए हैं। परमात्मा के बताए मार्ग पर वापसी का रास्ता गुरु के सानिध्य व सत्संग से मिलता है।

पूर्व मंत्री ने लिया आश्रम पर तैयारियों का जायजा

उज्जैन स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम में हर साल आयोजित होने वाले बाबा जय गुरुदेव महाराज के सालाना भंडारे की तैयारियों का जायजा लेने पूर्व मंत्री पारस जैन आश्रम पहुंचे। चिलचिलाती धूप में भी हजारों लो गइस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान उनके लिए सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पारस जैन ने आश्रम पहुंचकर उमाकान्त महाराज के दर्शन किए। कार्यक्रम से संबंधित जरूरतों को देखते हुए कलेक्टर और एसपी को सहयोग करने की अपील की है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *