
कलेक्टर आशीष सिंह ने आंगनवाड़ी में बच्चों के साथ खाया खाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी भोपाल में महिला स्वसहायता समूह से आंगनवाड़ी के बच्चों को खाना बांटने का काम छीनकर एनजीओ को देने की तैयारी की शुरुआत हो गई। कलेक्टर आशीष सिंह शाहपुरा की आंगनवाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों के साथ खाना खाया और पूछा कि खाना कैसा लग रहा है। इसके अलावा कलेक्टर ने स्थानीय लोगों की मांग पर आंगनवाड़ी के चारों तरफ दीवार बनाने के निर्देश दिऐ।
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बच्चों के साथ आगनवाड़ी में खाया खाना, बच्चों से पूछा कैसा लगता है। pic.twitter.com/kfUCSrhlkp
— Anand Pawar (@andpwr9262) May 13, 2023
कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को शाहपुरा क्षेत्र स्थित 4 आंगनबाड़ी क्रमांक 768, 772, 776, 1020 का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही अक्षय पात्र के द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में 25 आंगनवाड़ी केंद्रों पर खाना सप्लाई देने की शुरुआत की है। इस व्यवस्था को देखने के लिए भी कलेक्टर आशीष सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर खाने की गुणवत्ता को देखा आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के माता- पिता और बच्चों से बात की। उन्होंने खाने की गुणवत्ता को लेकर बच्चों से सवाल भी किया।कलेक्टर आशीष सिंह ने आंगबाड़ी के बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया। बच्चों से बात कर पूछा कि खाना कैसा लग रहा है। वहीं, बच्चों ने भी कलेक्टर से उनका नाम पूछा।
बता दें सोमवार से दो महिला स्वसहायता समूह से खाना बनाने का काम लेकर अक्षय पात्र को दे दिया गया है। इसे आने वाले समय में आंगनवाड़ियों से महिला स्वसहायता समूह से खाना बनाने का काम लेकर अक्षय पात्र फाउंडेशन को देने की तैयारी के रूप में बताया जा रहा है। हालांकि इस बारे में पूछने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कमिश्नर आरआर भोंसले ने कहना है कि अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।